TellyDailyShow

Every news on TV is the first


Binddii Colors TV Serial: मानव गोहिल बोले – “लालच का दूसरा नाम है मेरा किरदार”

कलर्स टीवी का नया शो Binddii माँ-बेटी के संघर्ष की कहानी है। इसमें मानव गोहिल माफिया डॉन दयानंद चौधरी बने हैं। पढ़ें उनका एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।

Sourse – ColorsTV

✍️ Introductio: कलर्स टीवी (COLORS TV) अपने दर्शकों के लिए नया ड्रामा “बिंद्दी” (Binddii) लेकर आया है। यह शो प्यार, विश्वासघात और माँ-बेटी के रिश्ते की गाथा है। इस शो में राधिका मुत्थुकुमार, साची भोयर, क्रुशल आहुजा और मानव गोहिल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं।Binddii Serial Story and Cast Binddii की कहानी एक बेटी की है, जो अपनी कैद में बंद माँ को आज़ाद कराने के लिए लड़ती है। जेल की सलाखों के पीछे जन्मी बिंद्दी की पूरी दुनिया उसकी माँ काजल है। लेकिन जब वह जेल से बाहर आती है तो उसे अपने पिता अविराज और माफिया डॉन दयानंद चौधरी की सच्चाई पता चलती है।

⭐ Binddii Cast

राधिका मुत्थुकुमार – काजल

साची भोयर – बिंद्दी

क्रुशल आहुजा – अविराज

मानव गोहिल – दयानंद चौधरी

🎤 Manav Gohil Interview: Dayanand Chaudhury

शो में मानव गोहिल ने माफिया डॉन दयानंद चौधरी का किरदार निभाया है। वह कहते हैं –

उन्होंने यह भी कहा –
“दयानंद सबसे खतरनाक इसलिए है क्योंकि वह अपने हर बुरे काम को सही ठहराता है। यही उसे और भी डरावना और असली बना देता है।”

📌 Why Binddii is Special

यह शो सिर्फ एक मां-बेटी की कहानी नहीं बल्कि समाज का आईना है।

लालच, भ्रष्टाचार और सत्ता की भूख यहाँ साफ़ दिखाई देती है।

दूसरी ओर माँ का प्यार और बेटी का साहस इंसानियत और उम्मीद का प्रतीक है।
👉 दर्शकों के लिए यह शो एक भावुक और सशक्त सफ़र है।

🕖 Binddii Serial Timing on Colors TV

📺 चैनल: COLORS TV 📱 डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म: JioCinema 🕗 समय: हर रोज़ रात 8:30 बजे

मानव गोहिल का कहना है –
“दर्शकों का प्यार ही हमें ताक़त देता है। ‘बिंद्दी’ सिर्फ एक शो नहीं बल्कि माँ-बेटी के रिश्ते का जज़्बा है। इसे देखते रहिए, हर रोज़ रात 8:30 बजे COLORS और JioCinema पर।”