Zee TV अपने लेटेस्ट नॉन-फिक्शन शो Chhoriyan Chali Gaon के साथ एक दमदार वापसी कर रहा है। इस शो में 11 शहरी लड़कियां अपनी कम्फर्ट ज़ोन छोड़कर एक ग्रामीण गांव में जीवन जीने की कोशिश करती हैं—जहां उन्हें सर्वाइवल, एडजस्टमेंट और आत्म-शक्ति की असली परीक्षा से गुजरना होगा।
इस शो की आत्मा को जीवंत करता है इसका एनर्जेटिक टाइटल ट्रैक, जिसे गाया है म्यूज़िक पावरहाउस Mika Singh ने और जिसमें उनके साथ नजर आ रहे हैं शो के होस्ट Rannvijay Singha। इस गाने को संगीतकार Bharat और Haridutt ने कंपोज किया है, जो शो के देसी अंदाज़ और बिंदास टोन को शानदार तरीके से पेश करता है।
Mika Singh बोले – “हर बीट में है देसी जोश”
Mika Singh ने बताया,

Zee TV के साथ मेरे पहले से गहरे रिश्ते रहे हैं। जब मुझे Chhoriyan Chali Gaon का टाइटल ट्रैक गाने का मौका मिला, तो मुझे समझ आ गया कि ये कुछ खास बनने वाला है। गाने में वो रॉ, देसी एनर्जी है जो मेरे सिंगिंग स्टाइल से पूरी तरह मेल खाती है। Bharat और Haridutt ने वाकई एक शानदार मेलोडी बनाई है। बीट्स टाइट हैं, और हर लेयर में प्यार झलकता है। Rannvijay के साथ ये गाना करना और वीडियो में परफॉर्म करना बहुत स्पेशल रहा।”
Rannvijay Singha ने इस गाने को लेकर अपना अनुभव साझा करते हुए कहा:

“मैंने Mika Paaji को 2003 में दिल्ली में पहली बार देखा था, और तब से ही उनकी एनर्जी और स्टाइल कमाल का रहा है। अब इतने सालों बाद उनके साथ काम करना एक यादगार अनुभव रहा।”
उन्होंने आगे कहा:गाना बहुत ही कैची है। इसकी बीट्स, टोन और मूड पूरे शो की भावना को दर्शाते हैं। मुझे यकीन है कि यह ट्रैक शो की पहचान बन जाएगा।”
शो की थीम – India meets Bharat
Chhoriyan Chali Gaon एक ऐसा शो है जो भारत के दो अलग-अलग पहलुओं—शहरी और ग्रामीण—को एक साथ लाता है। जहां एक ओर लड़कियों की ज़िंदगी में शहर की सुविधाएं रही हैं, वहीं गांव में उन्हें असल चुनौतियों और आत्म-निर्भरता से रूबरू होना पड़ेगा। यह शो आत्मबल, एडेप्टेबिलिटी और महिला शक्ति का जश्न मनाता है।
🔔 देखना न भूलें:
Chhoriyan Chali Gaon जल्द ही आ रहा है Zee TV पर!
जहां ज़िंदगी की रफ्तार धीमी होती है लेकिन कहानियां दिल को छू जाती हैं।